भिवानी/शशी कौशिक

 यंहा गुगा मेड़ी पर आज गुरूवार को श्री गुगा नवमी पर कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दूर दूर से आए भक्तजनों से गुगा बाबा से खुशहाली की मन्नत मांगी और माथा टेका। इस मौके पर मेड़ी मंदिर का बड़ी अच्छे से सजाया गया था। सुबह हवन किया गया, जिसमें भक्तजनों ने अपनी पूर्ण आहूति डाली। इस कार्यक्रम में एसडीएम महेश कुमार विशेष रूप से गुगा बाबा के दरबार में माथा टेकने पहुंचे। मेड़ी के महंत ने उनको आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर उन्होने मेड़ी परिसर में बने शिव मंदिर के सामने बेलपत्र का पौधा लगाया। उन्होने कहा कि पेड़ जिंदगी को जीवन देते हैं। आज के समय में पौधारोपण बड़ी जरूरत है। उन्होने जनमानस से अपील की है कि वें जीवन के हर यादगार दिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं। एसडीएम का कहना था कि पेड़ लगाने का लक्ष्य और संकल्प होना चाहिए। पेड़ लगाते समय पौधारोपण करने वाले को संकल्प लेना चाहिए कि वेंं अपने स्तर पर पौधे की देखभाल भी करेंगे। इस मौके पर जर्नलिस्ट क्लब की उप प्रधान शशी कौशिक और महासचिव मुकेश वत्स विशेष रूप से मौजूद थे।

error: Content is protected !!