भिवानी में कोरोना ने फिर पकड़ी गति, नए 42 केस आए तो 6 हुए ठीक

भिवानी/मुकेश वत्स  

भिवानी जिले में कोरोना ने फिर से गति पकड़ ली है। पोजिटिव केसों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। पर स्वास्थ्रू विभाग अतिरिक्त उपाए करने की बजाए अपनी धीमी गति से चल रहा है। आज वीरवार को सुबह 23 नये कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। इसके बाद शाम को आई सूची में 19 केस ओर आ गए। सुबह आएं केसों में से 8 गांव पालुवास से, 8 वार्ड-12 बहल से, 1 सैक्टर 23 भिवानी से, 1 कृष्णा कालोनी भिवानी से, 1 रेलवे कालोनी भिवानी से, 1 ढ़ाणी लक्ष्मण लोहारू से, 1 मस्तों की गली लोहड़ बाजार भिवानी से तथा 2 गांव नाथुवास से है। अब तक जिले में कुल 1238 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 1027 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 201 एक्टिव केस है। आज वीरवार को जिले से 900 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में वीरवार को 6 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!