पंचकूला में आए 173 पोजिटिव मामले

सैक्टर 6 में सांयकाल के समय की ओपीडी सेवाएं बंद 

पंचकूला, 26 अगस्त ।  जिले में कोरोना के बढते मामलों के मध्येनजर सिविल अस्पताल सैक्टर 6 में सांयकाल के समय की ओपीडी सेवाएं तुरन्त प्रभाव से बंद कर दी गई है। प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. सरिता यादव ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि अब सिविल अस्पताल में सांयकाल के समय ओपीडी सेवाए आगामी आदेशों तक बंद रहेंगी।

बुधवार को पंचकूला में 173 मामले पोजिटिव आए। इनमें चण्डीगढ के 3, महेन्द्रगढ के 4 व परवाणु 2 मामले सहित 9 बाहर के मामले बाहर के शामिल है।  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया  कि पंचकूला के 164 मामले आए हैं इनमें  पिंजौर के 15, कालका में 71, सुरजपुर 14, नानकपुर में 21 मामले पोजिटिव आये है। इसके अलावा सैक्टर 6 में 7, सैक्टर 16 में 5, सैक्टर 10, 15, 17 व 25 में 4-4, पुराना पंचकूला व सैक्टर 12 व 12 ए में 3-3, रायपुररानी, सैक्टर 4, 7, 26, 31, एमडीसी सैक्टर 5 में 2-2 मामले आए है। इसके साथ ही सैक्टर 11 व 20 में एक एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है। इसके अलावा 8 मामले ट्रेस किए जा रहे है।

 उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 30689 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 27668 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 748 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1158 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 658 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। अब तक जिला में कुल 2273 मामले आए हैं जिनमें से 444 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है। इस प्रकार जिला में 1829 पोजिटिव मामले आए है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!