भिवानी/मुकेश वत्स  

लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने पर हरियाणा सरकार द्वारा बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने अपनी बहाली के लिए बैठक का आयोजन कर आंदोलन की रूपरेखा तय की। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा कर रहे थे।

इस दौरान सभी जनसंगठनों ने उनकी मांग का समर्थन किया। पीटीआई अध्यापक पवन बडदू, सर्व कर्मचारी संघ नेता संदीप सांगवान, सुखदेव सिंह, रामेहर सिंह सीटू नेता, सुदेश रिवासा एमडीएम, सुकेश कुमार हेमसा जिला प्रधान, अशोक  चाहर एचपीटीए, सुखदर्शन सरोहा ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी फैसले लेकर उनका लगातार उत्पीडऩ कर रही है। सभी विभागों का निजीकरण कर बड़े घरानों को बेचा जा रहा है। पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हो जाऐंगे, वो दर दर की ठोकरें खाऐंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की तर्ज पर कार्य कर रहा है। वो यहां पर भी गुजरात मॉडल बनाना चाहता है। सभी यूनियनों को खत्म करना चाहता है ताकि कोई कर्मचारियों की आवाज उठा ना सके, लेकिन वो यह बात भुल गया है कि यहां पर सभी कर्मचारी वर्ग एक है अैर वो एकजुटता के साथ सडक़ों पर उतरेगा। अगर समय रहते हुए प्रशासन नहीं चेता तो कर्मचारी अबकी बार आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।

error: Content is protected !!