नगर निगम पंचकूला कर रहा सौतेला व्यवहार : – ओंकार सैनी पंचकूला। कहने को स्मार्ट सिटी के नाम से मशहूर पंचकूला का सेक्टर 20 आज कई जन सुविधाओं से महरूम है। सेक्टर 20 पंचकूला के निवासियों के साथ पिछले कई वर्षों से नगर निगम पंचकूला और पंचकूला प्रशासन के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसमें वहां के लोगों को उचित प्रकार से मूलभूत सुविधाएं ना मिल पाना इसका सबसे बड़ा कारण है। समस्या समाधान टीम के उपाध्यक्ष ओंकार सैनी का कहना है कि हमने पिछले कई दिनों से बस स्टॉप की जर्जर हालत की जानकारी पत्र के माध्यम से डीसी पंचकूला और कमिश्नर पंचकूला को दी है लेकिन अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। उन्होंने सेक्टर 20 पंचकूला में लाइट प्वाइंट के जनशौचालय ना होने की समस्या को जटिलता से उठाया है।पंचकूला सेक्टर 20 लाइट प्वाइंट के पास शौचालय न होने की वजह से लोग खुले में शौच के लिए जाते है। उन्होंने इस संदर्भ में भी एक पत्र पंचकूला प्रशासन व नगर निगम को लिखा है उन्होंने बताया कि किस प्रकार लोग खुले में शौचालय जा रहे हैं जो की बीमारियों का सबसे बड़ा कारण है। इसके साथ उन्होंने सड़क पर लगे हुए प्लास्टिक के डिवाइडर की भी समस्या को उठाया जो कि आए दिन हादसे का कारण बन रहे है लेकिन उस पर भी अभी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है। Post navigation एचएमटी में 12 एकड भूमि पर किया जा रहा है एपल मार्केट का निर्माण हरियाणा विधानसभा स्पीकर को मेदांता अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस पुलिस की जिप्सी से टकराई