चंडीगढ़, 25 अगस्त: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने केंद्र के शिक्षा मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल को ट्वीट कर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संचालित जेईई, नीट-2020 की परीक्षा जो कि 1-6 सितंबर व 13 सितंबर को निर्धारित है, को स्थगित करने व उचित समय आने पर इसको संचालित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना महामारी के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं तथा विद्यार्थियों में एक डर का माहौल बना हुआ है कि इस महामारी में वो परीक्षा देने कैसे जाएंगे? महामारी के दौर में ये विद्यार्थियों के लिए किसी भी लिहाज से सुरक्षित नहीं है और विद्यार्थियों का टेस्ट सेंटर में जाना बेहद जोखिम भरा है। लॉकडाउन के कारण स्थानीय यातायात सुविधाएं भी न के बराबर हैं जिस कारण विद्यार्थियों को सेंटर तक पहुंचने में असुविधा होगी। पूरे देश में लगभग 30 लाख विद्यार्थी हैं जो कि जेईई, नीट-2020 की परीक्षा में बैठेंगे। इतनी बड़ी तादाद को देखते हुए उनकी सुरक्षा के इंतजाम अच्छे से नहीं हो पाएंगे। उन्होंने मांग की कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल परीक्षा को टाल कर उपयुक्त समय आने पर संचालित किया जाए। Post navigation जगमग योजना के कारण आरडीएस और बिल रिकवरी की समीक्षा बावल में पकड़ा रोड टैक्स की फर्जी रसीद बनाने का मामला