हरियाणा विधान सभा स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता कोरोना पाजिटिव

चंडीगढ़/पंचकूला, 24 अगस्त। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता में कोरोना संक्रमण की  पुष्टि हुई है।  वही पंचकूला की एसडीएम व एसीपी नूपुर बिश्नोई के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

पंचकूला में सोमवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की  पुष्टि हुई है। रविवार को स्पीकर के पोलिटिकल सेक्रेटरी व उनके भांजे अमित गुप्ता भी कोरोना पाजिटिव मिले थे। विधानसभा के 6 कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव निकले थे।  अभी तक 361 कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट करवाया है। वही पंचकूला में कल देर रात से अब तक 20 नए कोरोना संक्रमित  सामने मरीज आए है।

पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता में कोरोना संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने बताया हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की हालत स्टेबल है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।

पंचकूला में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 10 मरीज़ों की  मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

You May Have Missed

error: Content is protected !!