57 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

चंडीगढ़। कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते व गर्मी के कारण अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू विश्वास फाउंडेशन, कार्थिक रेस्टोरेंट व रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-47 डी द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर सेक्टर-47 डी की मार्केट में कार्थिक रेस्टोरेंट के सामने लगाया गया।

यह शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए रोटरी एवं ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ से डॉक्टर्स की टीम आयी। इस रक्तदान शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 8 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 57 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त डायरेक्टर, डॉक्टर मनीष राय की निगरानी में लिया गया।

इस शिविर का उद्घाटन कार्थिक रेस्टोरेंट के मालिक गुना सेकरण व रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-47 डी के प्रेजिडेंट सुखविंदर सिंह सिद्धु ने ज्योति प्रज्वल्लित करके किया। उनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, साध्वी शक्ति विश्वास, सुमन जैन, ऋषि राम कुमार गुप्ता, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, वरिंदर गाँधी, विकास कालिया व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!