गणपति मोहत्सव सभा द्वारा सेक्टर 32 में चौथी बार मनाया गया गणेशोत्सव

चंडीगढ़। गणपति मोहत्सव सभा चंडीगढ़ हर साल सेक्टर 32 की मार्केट में बड़ी धूमधाम से गणेश जी को विराजमान करते है व इस पर्व को हर्षउल्लास से मनाते है। सभा के प्रधान प्रदीप बंसल ने बताया कि इस बार करोना महामारी को देखते हुए व प्रशासन द्वारा लगाए गए नियमो का पालन करते हुए गणपति उत्सव छोटे पमाने पर मनाया जा रहा है। इस बार गणपति जी की ईको फ्Þरेंड्ली मूर्ति को गÞुगा माडी मंदिर में विराजमान किया गया है व ये उत्सव सिफर्Þ 2 दिन के लिए मनाया जा रहा है। इतवार को गणपति जी का विसर्जन नियमो की पालना करते हुए घगÞर नदी में किया जाएगा ।

आज विधि विधान से सुबह स्थापना की गयी व शाम को सत्यनारायण जी की कथा की गयी व गणपति जी को भोग लगाया गया। कल दोपहर को विसर्जन आरती के पश्चात् गणपति जी को विसर्जन के लिए लेकर जाया जाएगा । इस आयोजन को करने में सभा के प्रधान प्रदीप बंसल, महामंत्री अजय बंसल, संदीप गुप्ता, विशाल अग्रवाल, आशीष शर्मा, संजीव मित्तल व पवन गुप्ता ने विशेष भूमिका निभायी। अजय बंसल ने कहा कि गणपति जी को विघनहरता कहा जाता है व हमें विश्वास है कि इस बार गणेश जी अपने विसर्जन के साथ इस महामारी को भी ले जाएँगे। इसी विश्वास के साथ सभा ने इस मुश्किल समय में भी इस आयोजन को करने का वीडा उठाया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!