WordPress database error: [Deadlock found when trying to get lock; try restarting transaction]
CREATE OR REPLACE VIEW wp_5pzm3tzkyg_wsm_monthWiseVisitors AS SELECT DATE_FORMAT(CONVERT_TZ(visitLastActionTime,'+00:00','+05:30'),'%Y-%m') as recordMonth, COUNT(*) as visitors FROM wp_5pzm3tzkyg_wsm_logUniqueVisit GROUP BY DATE_FORMAT(CONVERT_TZ(visitLastActionTime,'+00:00','+05:30'),'%Y-%m')

WordPress database error: [Deadlock found when trying to get lock; try restarting transaction]
CREATE OR REPLACE VIEW wp_5pzm3tzkyg_wsm_monthWisePageViews AS SELECT DATE_FORMAT(CONVERT_TZ(visitLastActionTime,'+00:00','+05:30'),'%Y-%m') as recordMonth, SUM(totalViews) as pageViews FROM wp_5pzm3tzkyg_wsm_pageViews GROUP BY DATE_FORMAT(CONVERT_TZ(visitLastActionTime,'+00:00','+05:30'),'%Y-%m')

हरियाणा गृह मंत्री और डीजीपी ने डीआईजी के निधन पर जताया शोक - Bharat Sarathi

चंडीगढ़, 21 अगस्त – गृह मंत्री श्री अनिल विज और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, श्री मनोज यादव ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, मधुबन, श्री सुखबीर सिंह के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिन्होंने लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को गुरुग्राम में अंतिम सांस ली।

आज यहां जारी एक शोक संदेश में गृह मंत्री श्री अनिल विज ने हरियाणा कैडर के आईपीएस को एक सक्षम पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि श्री सुखबीर सिंह ने निष्ठा और पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ विभिन्न क्षमताओं में कार्य करते हुए पुलिस बल की सेवा की। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उन्होंने इस अपूरणीय क्षति के लिए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

डीजीपी श्री मनोज यादव ने अपने शोक संदेश में श्री सुखबीर सिंह को एक प्रतिष्ठित अधिकारी बताया जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट पहलवान के रूप में हरियाणा पुलिस में सेवाएं दी। श्री सुखबीर को एक सक्षम और समर्पित पुलिस अधिकारी बताते हुए डीजीपी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करते हुए दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों को शक्ति प्रदान करें।

हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों व जवानों ने भी श्री सुखबीर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

शनिवार 22 अगस्त को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हिसार जिले में उनके पैतृक गांव किरमारा में किया जाएगा।

एक उत्कृष्ट पहलवान और दो बार एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता श्री सुखबीर सिंह ने 1987 में हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की थी। अपनी सक्षमता के बल पर वह एसपी और डीआईजी के पद तक पहुंचे। उन्होंने एसपी नूंह, डीसीपी बल्लभगढ़, कमांडेंट 4वीं बटालियन, डीआईजी सतर्कता और डीआईजी एससीआरबी सहित हरियाणा पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी।

error: Content is protected !!