बहल ,21 अगस्त । मनमोहन शर्मा दुनिया की सबसे बडी अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी नासा जो पिछले कुछ वर्षों से अपने सेटेलाइट के साथ एक माइक्रो चिप लगाकर चुनिंदा लोगों के नाम अपने साथ लेकर उड़ान भरता है इसी तरह अभी नासा अपने अगले मिशन मंगल के लिए लोगों के नाम इकट्ठा कर रहा है जो नाम आगे अपने साथ कुछ चुनिंदा लोगों के नाम मिशन के लिए वह मंगलयान पर भेजेगा उसके अंदर अनमोल शर्मा ने अपना नाम पंजीकृत कराया और उसे नासा के द्वारा अगले मिसन मंगल के लिए एक बोर्डिंग पास दिया गया और उसने अपना नाम अगले मिसन मंगल के लिए पका किया और अनमोल अभी भारतीय विज्ञान एजेंसी इसरो से भी कोर्स कर रहा है और इसी तरह वह कई बड़ी बड़ी कंपनियो से भी कोर्स कर चुका है जो इस बात को बत्ताता है कि अनमोल कुछ अलग करना चाहता है तभी उसने लॉकडाउन के अंदर कई बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी और कंपनी जैसे स्टील और यूनिसेफ , गूगल जैसे से कोर्स किए और प्रणाम पत्र प्राप्त किए अनमोल शर्मा कस्बा बहल जिला भिवानी का रहने वाला है. उनके पिता धर्मपाल शर्मा है एक साधारण परिवार से तालुक रखते है । अनमोल कई सालो से अलग अलग सामाजिक गतिविधियों में भाग लेता रहता है और उसे सामाजिक गतिविधियों भाग लेने और कार्यों में नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है और वह वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक , एंबेसडर भी है ऐसे तरह के अलग अलग गतिविधि करने की लगन से अनमोल को नासा के प्रोगाम का पता लगा उसने अपना नाम भेज दिया और हाल ही में 30 जुलाई को नासा ने मंगल पर अपना एक सैटेलाइट भेजा था उसमे भी नासा अपने साथ नाम लेकर गया था । Post navigation हरियाणाः नेपाल बॉर्डर से तस्करी कर लाई गई 30 किलो चरस बरामद अध्यादेशों के खिलाफ भाकियू व आढ़तियों ने पीएम व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन