भिवानी/शशी कौशिक ट्रेनों का संचालन प्राईवेट पार्टनर को देने और उत्पादन इकाईयों के निगमीकरण की साजिश के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन के तहत नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले स्थानीय रेलवे जंक्शन भिवानी पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। वक्ताओं ने चेताया कि यदि सरकार ने यूनियन की मांगों को अनसुना किया तो जोरदार आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इस मौके पर मंडल युवा सयोजक नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन बीकानेर मंडल कामरेड कृष्ण कौशिक ने कहा कि जब लोकडाउन में पूरा देश बंद था, उस समय जान की परवाह किए बगैर 10 लाख से अधिक रेल कर्मचारी मालगाड़ी, पार्सल ट्रेन का संचालन कर आवश्यक वस्तुओं को देश के कोने-कोने में पहुंचाने में लगे थे। इतना ही नहीं जब राज्य सरकारे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में फेल हो गई तो रेल कर्मियों ने उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए घर पहुंचाया, लेकिन सरकार रेल कर्मचारियों को ईनाम देने की बजाय उनके डीए और अन्य एलाउंस को फ्रीज करने के साथ ही ट्रेनों का संचालन प्राईवेट पार्टनर को देने में जुटी रही। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत साफ नहीं है। उसका हर कार्य मजदूर विरोधी है। यही वजह है कि बातचीत में मंत्रालय के अफसर और रेलमंत्री कहते कुछ है, लेकिन करते कुछ और ही हैं। Post navigation भिवानी में आठ कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक तो दो आए नए केस भारत देश को सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र में मजबूत बनाने में राजीव गांधी का है अहम योगदान: अभिजीत