भिवानी।  देश भर में फैली कोरोना महामारी में आम जनता की इम्युनिटी पॉवर जांच का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चला कर किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर के पुराने क्षेत्र लोहड़ बाजार में लोगों की जांच सैरो-सर्वोलैंस के तहत एंटी बॉडी जांच की गई। इसका उद्देश्य लोगों की शारीरिक क्षमता जांचना भी था।

इस जांच में हर परिवार से एक सदस्य की जांच की गई। इससे यह पता लगेगा कि जो लोग कोरोना पोजिटिव हो गये थे, उन्हें इस बारे में पता ही नहीं चला और बाद में वो सभी ठीक भी हो गये। आने वाले समय में यदि कोई कोरोना संक्रमित हो जाए तो क्या उनमें स्वयं ही ठीक होने की क्षमता है या नहीं? इस अभियान में डाक्टर आयुषि आहुजा, एलटी मंजू, पूनम, अशोक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशीबाला, सहायिका निर्मला ने अपनी डयूटी दी। पंचकूला से आई स्वास्थय विभाग की टीम ने अभियान में लगे सभी सदस्यों का मार्गदर्शन किया।

error: Content is protected !!