गुड़गांव बहुत महत्वपूर्ण जिला है जिला अध्यक्ष बनने के लिए यहां बहुत लॉबिंग चल रही थी तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी उन सबके बीच भारत सारथी ने लिखा लिखा था की मुख्य रूप से मुकाबला हरियाणा डेयरी प्रसंग के चेयरमैन रहे जीएल शर्मा एवं खादी ग्रामोद्योग की चेयरमैन रही श्रीमती गार्गी कक्कड़ के बीच रहने की संभावना है.

हालांकि दोनों ही यह कह रहे थे की हम प्रदेश स्तर की राजनीति कर रहे हैं अतः जिले की राजनीति में नहीं आएंगे लेकिन यह पूछने पर कि यदि भाजपा हाईकमान ने आपको यह जिम्मेवारी संभालने के लिए कहा तो आप क्या कहेंगे वह दोनों का ही उत्तर छुपे शब्दों में यही था कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और यदि आदेश होगा तो जिम्मेदारी संभालेंगे और वर्तमान में आदेश पहले भी गुड़गांव जिला महामंत्री की जिम्मेवारी संभाल चुकी श्रीमती गार्गी कक्कड़ को हुआ है.

श्रीमती गार्गी कक्कड़ लंबे समय से भाजपा में कार्य कर रही हैं पहले यह एनजीओ भी चलाती रही है इस एनजीओ में महिलाओं के लिए बहुत कार्य किए हैं उसके पश्चात भाजपा में जिला महामंत्री भी रहे नहीं रख रही वर्तमान सरकार में उनके पास गांधी गांधी खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन पद की जिम्मेवारी थी यह जिम्मेवारी के साथ-साथ यह राज्य सरकार के साथ मिलकर भी अनेक जिम्मेदारियां निभाती रही है और सफलतापूर्वक निभाई जिससे शायद भाजपा शील _ शीर्ष नेताओं को उनकी कार्य क्षमता और नेतृत्व क्षमता पर विश्वास जमा और इन्हें जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई

error: Content is protected !!