पंचकूला, 18 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेषकर गर्मी एवं बरसात के मौसम में मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू की रोकथाम के लिए पंचकूला के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 14 सितम्बर तक फौगिंग करने का अभियान जारी किया है। इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में बडी वाहन मशीन एवं ग्रामीण क्षेत्र में छोटी मशीनों के माध्यम से लगातार फोगिंग की जाएगी। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का अलग अलग फौगिंग का शैडयूल बनाया गया है। इसमें वाहन मशीन से शहरी क्षेत्र एवं छोटी मशीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में फौगिंग अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान लगातार सितम्बर माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को नगर निगम क्षेत्र एमडीसी सैक्टर 6 तथा गांव माजरी तथा 20 अगस्त को एमडीसी सैक्टर एक व दो तथा गांव देवी नगर में वाहन में लगी हुई मशीनों एवं छोटी मशीनों से फौगिंग की जाएगी। इसी प्रकार 21 अगस्त को सैक्टर 4 तथा 22 अगस्त को सैक्टर 5 व 6 एवं देवीनगर एवं 23 अगस्त को सैक्टर 7 और हरिपुर में तथा 24 अगस्त को सैक्टर 8 व गांव हरिपुर में फौगिंग का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 25 अगस्त को सैटर 9 व गांव हरिपुर में 26 अगस्त को सैक्टर 10 व रैला में 27 अगस्त को सैक्टर 11 व गांव रैली में, 28 अगस्त को सैक्टर 12 व रैली में 29 अगस्त को सैक्टर 12 ए व रैली में मलेरिया, चिकनगुनिया एवं डेंगू से बचाव के लिए फौगिंग की जाएगी। इसी प्रकार 30 अगस्त को सैक्टर 14 व बुढनपुर में, 31 अगस्त को सैक्टर 15 व गांव बुढनपुर में भी फौगिंग अभियान चलाया जाएगा। Post navigation पंचकूला में पायलट प्रोजैक्ट के आधार पर 51 गांवों में होगी कोविड वाटिका स्थापित पंचकूला में अब तक 1531 मामले पाए कोरोना पोजिटिव