भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी के एसडीएम महेश कुमार के आह्वान पर अनेक व्यापारी कोरोना टैस्ट करवाने के लिए एसडी स्कूल में पहूंचे। इस दौरान व्यापारिक संगठनों का पूरा सहयोग मिला। आज मंगलवार को करीब 250 दुकानदारों का कोरोना टैस्ट किया गया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को कोरोना टैस्ट करवाने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में एसडीएम महेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बात की थी और इस कार्य में सहयोग करने की अपील की थी।

इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय एसडी स्कूल में एसडीएम महेश कुमार और सामान्य अस्पताल से चिकित्सकों की टीम पहुंची। देखते ही देखते अनेक दुकानदार कोरेाना टैस्ट करवाने के लिए स्कूल में पहुंचे। चिकित्सकों ने दुकानदारों व दुकान पर काम करने वालों का कोरोना टैस्ट किया। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना का टैस्ट करवाना बहुत जरूरी है, इससे न केवल उनके परिवार की बल्कि उनके पास सामान लेने वालों की भी सुरक्षा है। उन्होंने बताया कि हम सभी एक-दूसरे सुरक्षित होंगे तभी समाज सुरक्षित होगा। डॉक्टर संध्या गुप्ता व उनकी टीम ने दुकानदारों को कोरोना टैस्ट किया।