भिवानी/शशी कौशिक

 यूं तो रेलवे स्टेशन के बाहर प्रशासन सफाई व्यवस्था के बड़े-बड़े प्रबंध किए जाने का दावा करता है। पिछले कई माह से रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बाल सेवा आश्रम रोड पर जाम सीवरेज का गंदा पानी जमा है। लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सीवरेज पानी सडक़ पर जमा होने से खफा आस-पास के दुकानदारों ने जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने विभाग से इस समस्या का जल्द हल करवाने की मांग की।

रेलवे स्टेशन बाल सेवा आश्रम रोड पर पिछले करीब पांच माह से सीवरेज जाम है। यहां पर आने जाने वाले यात्री लॉकडाउन से पहले परेशान थे तो दुकानदार भी मुश्किल में है। सीवरेज के सड़ांध मारते पानी ने वहां के दुकानदारों का वहां रहना मुश्किल कर दिया है। साथ ही राहगीर भी गंदे पानी से होकर गुजरते है। स्थानीय दुकानदार महेंद्रपाल, सोपाल, छंदपाल, पप्पू, मनोज, विशाल, संदीप, राकेश, बलजीत, गोविंद, बलजीत सेन व आशु ने बताया कि इस बारे में जन स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन से अनेक बार शिकायत कर चुके है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जाती है। जिस कारण हार थक कर नरकीय जीवन जी रहे है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की मांग की।

error: Content is protected !!