पंचकूला । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि 17, अगस्त को माता मनसा देवी मार्केट व हिन्द संग्राम परिषद पंचकूला के प्रधान सुरेंद्र मनचंदा के नेतृत्व में त्रिवेणी स्वरूप पीपल बरगद व नीम का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मार्केट के प्रधान सुरेंद्र मनचंदा ने जानकारी दी कि माता मनसा देवी मार्केट कमेटी व हिन्द संग्राम परिषद पंचकूला  के सौजन्य से अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया और उनकी याद में पेड़ों में त्रिवेणी पीपल बरगद व नीम का पौधारोपण किया गया।

उन्होंने कहा कि कि मानव को मानवता संरक्षण  व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए मार्केट के दुकानदारभाइयों व लोगों को एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, ताकि अगली पीढ़ीयों के लिए छायादार, फलदार के साथ-साथ पर्यावरण  सहायक व प्रेरणादायी भी होगा। परिषद प्रधान सुरेंद्र मनचंदा ने सभी के साथ अन्य जगहों पर भी फलदार व छायादार पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस मौक़े पर महामंत्री पंकज शुक्ला, चेयरमैन लालचंद शर्मा, वित्त सचिव कुलदीप सिंह,  अनिल जोशी, धर्मपाल चौधरी, संजीव अरोड़ा पाठक, सुधीर शुक्ला व अन्य सदस्यों भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!