भिवानी/मुकेश वत्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घंटाघर ब्रांच में कोरोना केे 14 स्टाफ मेम्बर पॉजिटिव पाए गए थे, जिस वजह से आज सोमवार को भी बैंक की यह ब्रांच बंद रही, जिसकी वजह से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आए दिन की तरह समीपी गांवों से बुजुर्ग सुबह आकर बैंक के बाहर खड़े हो जाते हैं और बैंक के कर्मचारी की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया जाता कि आज बैंक खुलेगा या नहीं खुलेगा। कुछ देर के बाद उनको वापसी लौटना पड़ता है। बैंक में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो रहा है। लेकिन बैंक कर्मचारियों के उपेक्षा भाव से ग्रामीण ग्राहकों में रोष है। Post navigation पंडित जसराज नगर रखा जाए फतेहाबाद जिले का नाम: हाइफा 27 अहम मुद्दों के साथ विधानसभा सत्र में फिर से बुलंद करेंगे बाढडा की आवाज: नैना चौटाला