चंडीगढ़,17 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व आशा वर्कर यूनियन हरियाणा के बीच हुई बातचीत विफल हो गई है। इससे नाराज आशा वर्करों ने प्रदेश में 7 अगस्त से चल रही प्रदेशव्यापी हड़ताल को 21अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना योद्वा कही जाने वाली 20 हजार आशा वर्कर 7 अगस्त से स्वास्थय के ढांचे को मजबूत करने, आशा वर्करों को न्यूनतम वेतन देने, कोविड 19 के दौरान अतिरिक्त जोखिम भत्ते एवं कटी हुई प्रोत्साहन राशियों की बहाली की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है। आशा वर्कर यूनियन हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष प्रवेश व महासचिव सुरेखा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने मांगों पर बातचीत के लिए आज आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा (सीटू) को वार्ता के लिए सचिवालय में आमन्त्रित किया था। वार्ता में अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, स्वास्थ्य विभाग राजीव अरोड़ा, एनएचएम निदेशक प्रभजोत सिंह, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ कंबोज, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर डॉ वीरेंद्र बंसल शामिल थे और यूनियन कि और से राज्य प्रधान प्रवेश, महासचिव सुरेखा, सचिव सुनीता, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा, सरबजीत, मीरा,नीलम, अनीता व अंजू के अलावा सीटू के रा’य महासचिव जय भगवान शामिल रहे। Post navigation परिवहन मन्त्री द्वारा बुलाई गई बैठक एक छलावा। दोदवा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किया पौधरोपण