इम्युनिटी गायन में मातृशक्ति का कब्जा, कुमारी प्रीति विजेता

भिवानी/शशी कौशिक

 नटराज कला मंच भिवानी ने अपनी तीन सहयोगी संस्थाओं लायंस क्लब भिवानी सुरभि, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल व आइएमए हरियाणा की राज्य इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अपने 58वें कार्यक्रम इम्युनिटी नामक ऑनलाइन ओपन राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया है।

नटराज कला मंच के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर करन पूनिया ने बताया कि कोरोना काल में संगीत योद्धा अपने गायन द्वारा  समाज , मित्रों व परिवारों को अवसाद व भय से दूर रखते हुए सकारात्मक ऊर्जा देने का काम कर रहे है। मेडिकल अध्ययन में भी प्रमाणित हो चुका है कि प्रसन्नचित प्राणी में हॉरमोन व एंटीबाडी का ज्यादा उत्सर्जन होता है। डॉ तरसेम लाल शर्मा, प्रो श्याम वशिष्ठ, डाक्टर वन्दना पूनिया, मंजीत मारवाह, मंजू अरोड़ा, डाक्टर शिवकांत शर्मा, डाक्टर ज्ञानेन्द्र नाथ त्रिपाठी, डाक्टर गिरीश वर्मा, कुलभूषण शर्मा, धीरज त्रिखा, सुरेन्द्र शर्मा का निर्णयक मण्डल भी लगातार प्रतिभागियों को संवारने के अभियान में शामिल रहते रहे  हैं।

जजो द्वारा घोषित इम्युनिटी गायन प्रतियोगिता में पहला स्थान कुमारी प्रीति दादरी, दूसरा स्थान शीतल चहल जींद, तीसरा स्थान अभिजीत शर्मा अंबाला, चौथा स्थान आकाश शर्मा अंबाला, पांचवां स्थान सूरज कुमार भिवानी, छठा स्थान राजेश बजाज भिवानी, सातवां स्थान सुनीता दुआ सहगल अम्बाला, आठवां स्थान संजय दुआ भिवानी, नौवां स्थान अमरजीत राही अम्बाला, दसवां स्थान शिवम नारायण अलीगढ़ का रहा। इन  सभी विजेता प्रतिभागी कलाकारों व सभी 12 जज साहिबान को संस्था के माध्यम से ललित अग्रवाल बुवानीवाला ने ईयर हेडफोन, पांच एन-95 मास्क व पांच तीन प्लाई मास्क का गिफ्ट हैंपर कोरियर द्वारा भेज कर सम्मानित किया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!