गुरुग्रामः 16 अगस्त 2020. कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के बीच व्यापक पैमाने पर जनसेवा के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरु्रग्राम के सचिव महेश गुप्ता को स्वतंत्रता दिवस समारोह में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने सम्मान किया।

समारोह में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला के साथ गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, जिला उपायुक्त अमित खत्री, पुलिस आयुक्त केके राव समेत जिला के आला अधिकारी मौजूद रहे। रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता को सम्मानित करने के दौरान मंच से बताया गया कि सचिव महेश गुप्ता के नेतृत्व में रेडक्रॉस सोसायटी कोरोना महामारी काल में 24 घंटे जनसेवा में लगी रही। राहत शिविरों में खाना पहुंचाना, लोगों को मास्क, सेनिटाइजर बांटना, सूखा राशन बांटना, बुजुर्गों तक दवाइयां पहुंचाने का काम रेडक्रॉस सोसायटी ने किया है। सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता ने बेहतरीन प्रबंधन करके लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से जनसेवा को एक मिशन बनाकर काम किया, वह आसान नहीं था। जनसेवा के हर कार्य की रोजाना रिपोर्ट तैयार करना, एक-एक व्यक्ति को दिए गए सामान की ब्यौरा पूरी पारदर्शिता के साथ उन्होंने तैयार किया। जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ मिलकर रेडक्रॉस सोसायटी ने लॉकडाउन के बीच अनुकरणीय कार्य किए। यही नहीं, लॉकडाउन में ही रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की पूर्ति करने का भी कार्य किया। जिलेभर में ये रक्तदान शिविर लगाए गए।

error: Content is protected !!