रविवार 16 अगस्त को सायं 3 बजे विचार गोष्ठी का आयोजन

विषय- लोकभाषा हरियाणवी की बोलियां और उसका साहित्य

अखिल भारतीय साहित्य परिषद गुरुग्राम व रोहतक इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 16 अगस्त 2020 को सायं 3 बजे ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।

गूगल मीट ऐप के माध्यम से ये विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी जिसका विषय ” लोकभाषा हरियाणवी की बोलियां और उसका साहित्य ” सुनिश्चित किया गया है ।

गुरुग्राम इकाई की अध्यक्ष प्रो कुमुद शर्मा एवं प्रान्तीय महामंत्री डॉ योगेश वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये बताया कि चौ च सिं वि वि मेरठ के हिंदी व कला विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द लोहानी को मुख्य वक्ता के रूप में एवं म द वि वि रोहतक के पूर्व छात्र कल्याणअधिष्ठाता डॉ आनन्द शर्मा को विशिष्ट वक्ता के रूप में आमन्त्रित किया गया है । संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी व मार्गदर्शक की गरिमामयी उपस्थिति विचार गोष्ठी को सार्थकता प्रदान करेगी ।

उक्त कार्यक्रम का लिंक है : https://meet.google.com/uqi-veko-yhw

You May Have Missed

error: Content is protected !!