भिवानी/मुकेश वत्स

 गांव भैणी जाटान निवासी कृष्ण सिंह पुत्र उमेद सिंह ने उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपते हुए हमलावरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पीडि़त कृष्ण सिंह ने बताया कि भैणी जाटान व भैणी ठाकरान  के जलघर से भैणी जाटान के कुछ युवक पानी चोरी कर रहे थे। जब उसने पानी चोरी की विडियो बनाकर चोरी के मामले को लेकर 28 जुलाई को सीएम विण्डो पर शिकायत दी तो आरोपितों ने उस पर लाठी डण्डों व लोही की राड से जानलेवा हमला कर दिया। उसका भाई बजरंग उसे हमलावरों के चुंगल से छुड़ाकर लाया। हमले के दौरान उसके पैर व हाथों पर गम्भीर चोटें आई। हमलावरों ने उसके भाई पर भी हमला कर दिया, जिससे उसे भी गंभीर चोटे आई हैं। हमलावरों ने 3 लाख 65 हजार रूपये, एक सोने की चैन व अंगूठी, मोटरसाईकिल व मोबाईल भी छिनकर ले गए।

उन्होंने उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाते हुए हमलावरों से रूपये, सोने के गहने, मोटरसाईकिल व मोबाईल दिलवाने तथा मामले की पूर्णरूप से जांच करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पीडि़त कृष्ण सिंह ने बताया कि एक तरफ तो पूरे गांव में पीने के पानी की भारी समस्या है, वहीं दूसरी तरफ कुछ दबंक प्रवृति के लोग जलघर से टेंकरों में चोरी करके ले जाते हैं। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया जाता है तो वे हमला कर देते हैं। उन्होंने उपायुक्त से जलघर में हो रही पानी चोरी रोकने की भी गुहार लगाई।