भिवानी/मुकेश वत्स हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) परीक्षा मार्च-2021 के लिए आवेदन बोर्ड की वैबसाईट पर दिए गए लिंक पर 14 अगस्त से आरम्भ हो चुके हैं। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के लिए पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वैबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन निर्धारित 950 रूपये परीक्षा शुल्क सहित 14 अगस्त से 30 सितम्बर, 2020 तक भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2020 तक कुल फीस 1050 रूपये, 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 1 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2020 तक कुल फीस 1250 रूपये तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2020 तक कुल फीस 1950 रूपये के साथ कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रायोगिक विषय/विषयों के केवल 100 रूपये अलग से देय होंगे। उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के लिए पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वैबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन निर्धारित परीक्षा शुल्क व माइग्रेशन प्रमाण-पत्र के शुल्क सहित बिना विलम्ब शुल्क 14 अगस्त से 30 सितम्बर, 2020 तक कुल फीस 1000 रूपये, 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2020 तक कुल फीस 1100 रूपये, 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 1 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2020 तक कुल फीस 1300 रूपये तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2020 तक कुल फीस 2000 रूपये के साथ कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रायोगिक विषय/विषयों के केवल 100 रूपये तथा अतिरिक्त विषय के 200 रूपये अलग से देय होंगे। Post navigation पानी चोरी रोकने पर युवक पर लाठी-डण्डों से किया हमला, पीडि़त ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन ऐतिहात के तौर पर बनाए कंटेनमेंट जॉन