भिवानी/शशी कौशिक

 शहर में ढ़ाणी राय सिंह एवं घोसियान चौक क्षेत्र में कोविड-19 के एकाएक अधिक केस पाए जाने पर जिला प्रशासन ने यहां आस-पास में कुछ जगहों पर कंटेनमेंट जॉन बनाए हंै। जिलाधीश ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बारे में जरूरी निर्देश जारी किए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार ढ़ाणी राय सिंह क्षेत्र में त्रिलोक सिंह जटसिख के घर तथा प्रमोद पुत्र चुनी लाल के घर से श्री श्याम साड़ी सैंटर के पूर्वी क्षेत्र तक और श्री श्याम साड़ी सैंटर के पीछे रामदुलारी के घर से त्रिलोक सिंह जट सिख के घर तक कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है।

इसी प्रकार से घोसियान चौक क्षेत्र में श्री बनारसी दास छाजु राम के घर से संजीव पुत्र रमेश कुमार से जालान के प्लाट तक कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जो यहां के संक्रमण से संदिग्ध लोगों के सेंपल लेंगी। आदेशानुसार कोविड- 19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए कंटेंनमेंट जोन में लोगों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे जरूरी जगहों पर बेरीगेट्स लगाएं।

error: Content is protected !!