हरियाणा डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को दी बधाई, सुरक्षा व्यवस्था की भी की समीक्षा

चंडीगढ़, 14 अगस्त – हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने राज्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सभी जिला पुलिस प्रमुखों (सीपी/एसपी) के साथ समग्र सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की।

आज यहां जारी एक संदेश में डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिवारों सहित पुलिस व सुरक्षा बलों के सदस्यों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने रक्षा बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और पुलिस के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ जिला पुलिस प्रमुखों को उन स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!