सोहना कस्बे का सरकारी स्कूल मूसलाधार बारिश से जलमग्न हो गया

सोहना। बाबू सिंगला

सोहना कस्बे का सरकारी स्कूल मूसलाधार बारिश से जलमग्न हो गया है। स्कूल में कई कई फुट तक पानी खड़ा हुआ है।स्कूल का स्टाफ भी पानी भरा होने से अपने कमरों में नहीँ जा सकता है। जो अपना कार्य बाहर बैठ कर ही निबटा रहे हैं।वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने अभी तक भी पानी निकालने की सुध नहीं ली है। खबर लिखे जाने तक पानी स्कूल के अंदर बी खड़ा हुआ था।

कस्बे का राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुविधाओं की बाट जोह रहा है।स्कूल में सुविधाओं का टोटा है। जिससे पढ़ाई कार्य भी बाधित हो रहा है।उक्त स्कूल की स्थापना करीब पाँच दशक पूर्व हुई थी।जिसकी बिल्डिंग को स्थानीय नागरिकों ने निजी कोष से बनवाया था। उक्त स्कूल में करीब 1500 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। जो सोहना कस्बे व आसपास गांव के हैं। बीते करीब तीन वर्ष से स्कूल की बिल्डिंग टूटी हुई है। भवन न होने से छात्र पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये की राशि निर्माण पर दिए जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया है। छात्र खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। वहीं बुधवार को कस्बे में हुई हेज बारिश से समूचे स्कूल में पानी भर गया है।जो कई कई फुट तक खड़ा है।निसमें मख्खी व मच्छर पैदा होने लगे हैं।पानी खड़ा होने से स्टाफ अंदर नहीं घुस सकता। है।यह बरसाती पानी पूरे स्कूल में भरा पड़ा है। कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों व स्टाफ ने पानी निकासिक इंतजाम जल्द कराने को कहा है।

error: Content is protected !!