रमेश गोयत

पंचकूला, 12 अगस्त। पंचकूला में मंगलवार को देर रात इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने को सूचना तुरन्त पुलिस व  दमकल विभाग पंचकूला को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने की कोशिश की गई। दमकल विभाग की दर्जनो गाडियों ने पहुंचकर आग बुझाई। सूचना पाकर पुलिस व पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में फैक्ट्री में अचानक लगी आग का  इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। फैक्ट्री में लगी आग ने देखते ही देखते दूसरी फैक्ट्री को भी अपने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि ये एक केमिकल फैक्ट्री थी। जिसके चलते आग का इतना रौद्र रूप देखने को मिला। फैक्ट्री में लगी आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।  लेकिन आग भयंकर थी कि पंचकूला दमकल विभाग से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग पर काबू पाने के लिए डेराबस्सी से दमकल विभाग की सहायता ली गई। साथ ही आग बुझाने के लिए मौके पर फायर टेंडर बुलवाए गए। जिसके बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया गया। आग लगने से फैक्ट्री मालिक को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

हालांकि अभी तक आग लगने का पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगी थी। फैक्ट्री में केमिकल का काम किया जाता था। हालांकि, फैक्ट्री में लगी भीषण आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसका भी पता नहीं चल सका है।

error: Content is protected !!