पंचकूला 12 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला के 24174 व्यक्तियों के नमूने लिए गए। इनमें 22652 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए और 272 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। जिला में अब तक 1250 मामले पोजिटिव पाए गए हैं इनमें पंचकूला के 1060 व 189 बाहरी राज्यों व जिलों से सबंधित है।

उपायुक्त बुधवार को पंचकूला में 41 मामले पोजिटिव आए इनमें जीरकपुर, अम्बाला, हिमाचल प्रदेश व हिसार सहित चार मामले बाहर के जिलों व प्रदेश से सबंधित है। पंचकूला के सैक्टर 27 में 6, अभयपुर में 4, सैक्टर 18 में 3, सैक्टर 9 में 2 व मोरनी में 3 मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार एमडीसी सैक्टर 5, कांगुवाला, सैक्टर 20 आशियाना, बुढनपुर, सैक्टर 26, सैक्टर 23, अमरावती एन्कलेव, राजीव कालोनी, सैक्टर 20, सैक्टर 17, मोगीनन्द व बरवाला में एक एक मामला पोजिटिव आया है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब 372 एक्टिव मामले हैं तथा 684 पोजिटिव केस ठीक हो गए है। शेष का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।  

error: Content is protected !!