निर्माण मजदूर अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन पंचकूला। भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा सम्बन्धित सीटू जिला पंचकूला व रायपुर रानी ब्लॉक के निर्माण मजदूर अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर शमलासन मंदिर मंदिर में जयचंद वह असलुदीन की अध्यक्षता प्रदर्शन करते हुए बीडीपीओ रायपुर रानी के माध्यम से श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद निर्माण मजदूरों की मांगों एवं समस्याओं को लेकर श्रम मंत्री एवं बोर्ड के चेयरमैन का पुतला दहन किया। सीटू की जिला प्रधान रमा, जिला व राज्य सचिव लच्छीराम ने कहा की निर्माण मजदूरों में भाजपा व जजपा के सरकार के खिलाफ भारी रोष है। जब से भाजपा जजपा की सरकार सत्ता में आई तब से पंचकूला जिले में 2 से 3 साल बीत जाने के बाद भी कन्यादान वह मृत्यु मुआवजा छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल रही है। बड़े-बड़े विज्ञापन के माध्यम से सरकार कहती है की शादी से 3 दिन पहले कन्यादान की राशि निर्माण मजदूर के खाते में आ जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है हकीकत यह है कि लड़की दो बच्चों की मां बन चुकी है। लेकिन उसे एक कन्यादान की राशि अभी तक नहीं मिली है। Post navigation माता मनसा देवी गौधाम में नया शैड तैयार, 250 गायों को रखने की व्यवस्था जिला में अब तक 1250 मामले पोजिटिव पाए