पंचकूला, 10 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के आधार पर सोमवार को 68 पोजिटिव पाए गए। जिनमें पंचकूला के 62 तथा ढकोली, जीरकपुर, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, चण्डीगढ तथा बल्टाना सहित 6 बाहर के जिलों व राज्यों के व्यक्ति शामिल है। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अब तक विभाग द्वारा 23184 नमूनें लिए गए हैं इनमें से 21594 नेगेटिव पाए गए हैं तथा 419 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1171 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 1001 पंचकूला तथा 170 बाहर के जिलों व राज्यों के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 590 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं ताथा 408 एक्टिव मामले हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि एमडीसी सैक्टर 5, धर्मपुर व सैक्टर 25 में 3-3 मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार पिंजौर, सैक्टर 27, कालका व सैक्टर 21 में दो दो मामले तथा सैक्टर 15 व 20 में चार चार पोजिटिव मामले आए है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 9 में 12 तथा सैक्टर 10 में 10 मामले पोजिटिव पाए गए है। इसी प्रकार एमडीसी सैक्टर 6, आशियाना सैक्टर 20, सैक्टर 18, सैक्टर 14, बलौटी, सैक्टर 12, सैक्टर 1, सैक्टर 2, नटवाल, मौली, हंगौली, चिकन में एक एक मामला पोजिटिव पाया गया है। Post navigation ओपी सिहाग ने नगर निगम पंचकूला की वार्ड बंदी मामले में विरोध दर्ज करवाया पचंकूला पुलिस ने कोरोना से बचने के लिए जागरुकता के तहत मास्क चालान मुक्त दिवस मनाया