भिवानी/शशी कौशिक शहर के नया बाजार से खरीदे गए तीन पंखों के बिल लेने के लिए गए हरियाणा रोडवेज विभाग के परिचालक की दुकानदार व उसके बेटों ने धुनाई कर डाली। उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने उसके बयान पर मामला दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है। गांव अटेला कलां निवासी सुरेंद्रपाल ने बताया कि उसने नया बाजार स्थित एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान से तीन पंखे खरीदे थे। उन पंखों के बिल लेना भूल गया था। एक पंखे में खराबी होने पर वह उसे बदलवाने व तीनों पंखों के बिल लेने के लिए उसकी दुकान पर गया। वहां पर उसने बिल मांगे तो दुकान मालिक व उसके बेटे ने बिल देने से इनकार कर दिया। साथ कहा कि रुक जा हम तुम्हें बिल देते है। उसने बताया कि दुकान मालिक व उसके बेटे ने उसे लातघूसों से पीटना शुरू कर दिया। उसे बुरी तरह से पीट-पीट कर घायल कर दिया। घायल परिचालक को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। Post navigation आरटीआई के नाम पर मांगे जाने वाली जानकारी के विरोध में प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन पहले लिफ्ट मांगी, फिर छिन ले गए मोबाइल