आज 9अगस्त 2020 को भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन (रजिस्टर न.1845) संबंधित ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रव्यापी संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा आह्वान किए गए सत्याग्रह व जेल भरो दिवस पर आयोजित जुलूस – सभा में भाग लिया। एआईयूटीयूसी जिला गुड़गांव के सचिव कामरेड सरवन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के जत्थे ने संयुक्त प्रदर्शन में भागीदारी की। एआईटीयूसी की तरफ से कामरेड बलवान सिंह ने संयुक्त अध्यक्ष मंडल में रहकर विरोध सभा की अध्यक्षता की।


विरोध सभा को संबोधित करते हुए कामरेड सरवन कुमार ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में वर्तमान भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की एकाधिकारी पूंजीपतियों के स्वार्थ में लागू की गई जनविरोधी निजीकरण,उदारीकरण व भूमंडलीकरण की नीतियों को और भी तेज गति से लागू कर रही है। देश की राष्ट्रीय संपदा -सरकारी व सार्वजनिक संस्थानों को निजी पूंजीपतियों के हाथों में बेचा जा रहा है। रेलवे, प्रतिरक्षा निर्माण उद्योग, एयर इंडिया, कोयला खान, बीमा, बैंक आदि हर क्षेत्र को पूंजीपतियों के मुनाफे को सुनिश्चित करने के लिए उनके हाथों बेचा जा रहा है। कोरोना काल का भरपूर फायदा उठाते हुए श्रम कानूनों को बर्खास्त करना, काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 करना, श्रम कानूनों में संशोधन करना, बिजली बिल अधिनियम, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन आदि जनविरोधी काले कानून थोपे जा रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपने मजदूर कर्मचारी समेत मेहनतकश जनता के विरोधी आचरण वह नीति से बाज आए व इन सभी काले कानूनों को रद्द करें अन्यथा देश में एक जोरदार संयुक्त जुझारू श्रमिक आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

उन्होंने देश में श्रमिक आंदोलन के अंदर पूंजीपति परस्त नीति नैतिकता व आचरण को दूर करने व क्रांतिकारी सर्वहारा नैतिकता को अपनाने पर जोर दिया।

अन्य ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ एआईटीयूसी समेत 2100 आंदोलनकारियों ने गिरफ्तारी दी।

error: Content is protected !!