बल्लभगढ़ :मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बल्लभगढ़ शहर में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, नरेंद्र गुप्ता, नयनपाल रावत, राजेश नागर मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा शराब घोटाले में जो भी लोग शामिल है किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अभी फिलहाल जांच चल रही है जांच के बाद पता चल सकेगा कि कौन रोग अधिकारी और नेता या शराब माफिया इस घोटाले में शामिल है। बल्लभगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का जिसका मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से रेनोवेट होने के बाद उद्घाटन किया। इस स्कूल के बराबर में चल रहे जिले के सबसे बड़े कन्या स्कूल को मुख्यमंत्री ने दोबारा से नए भवन के रूप में मनाने का आदेश अधिकारियों को दिया। Post navigation प्रदेश के पहले प्लाज्मा सेंटर का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन पलवल जिला प्रशासन ने एक कलम से 18 राजकीय विद्यालयों का शहीदों के नाम पर किया नामकरण