– प्लाज्मा डोनरों को किया गया सम्मानित हरियाणा प्रदेश का पहला प्लाज्मा सेंटर फरीदाबाद के ईएसआई मेडिकल कॉलेज में बनाया गया है जिसका विधिवत उद्घाटन आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया । इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ असीम दास, फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे । फरीदाबाद में करोना के मरीजों की भारी संख्या देखते हुए यहाँ प्लाज्मा सेंटर बनाने का फैसला लिया गया था क्योंकि सिर्फ करोना की जंग जीतने वाले ही प्लाज्मा दान कर सकते हैं जिससे करोना के गंभीर मरीजों को बचाया जा सकता है । गौरतलब है कि ईएसआई मेडिकल कॉलेज में आधुनिक मशीनों को जहां लगाया गया है और आज मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका विधिवत उद्घाटन किया है । यहां दान किया गया प्लाज्मा 1 साल तक स्टोर किया जा सकता है और आने वाले समय में यह प्लाज्मा सेंटर करोना के गंभीर मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने प्लाज्मा दान करने वाले डोनरो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया । फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ असीम दास ने बताया कि इससे पहले जहां ट्रायल बेस पर प्लाज्मा बैंक चलाया जा रहा था लेकिन अब यहां स्थाई रूप से प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हो गई है उन्होंने बताया की प्लाज्मा डोनरो को मोटिवेट करके प्लाज्मा लेकर स्टोर किया जाएगा जिससे गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी क्योंकि अभी तक करोना कि कोई कारगार दवाई नहीं आई है । Post navigation 8 अगस्त को मुख्यमंत्री फरीदाबाद दौरे पर रहेंगे शराब घोटाले में जो भी लोग शामिल है किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल