मास्क ऑन लाइन प्रतियोगिता में अम्बाला के सातवीं कक्षा के संगीत योद्धा अभिजीत शर्मा विजेता रहे

भिवनी/मुकेश वत्स

 नटराज कला मंच ने अपनी तीन सहयोगी संस्थाओं लायंस क्लब भिवानी  सुरभि , अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल व आइएमए हरियाणा की राज्य इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अपने मास्क नामक ऑनलाइन ओपन राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया है। इससे पहले संगीत योद्धा, निचोड़ व चुनौती नामक गायन प्रतियोगिता  को कोरोना काल के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था।

नटराज कला मंच के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर करन पूनिया ने बताया कि कोरोना काल में अवसाद व नकारात्मकता से हमें उबरते हुए जोश से काम करना होगा और साथ ही हमारे अंदर विद्यमान सृजनात्मक शक्तियों से आमजन को आत्मविश्वास से लबरेज रखना होगा। जीवन मे आपदा को अवसर में बदलना होगा। गायन कार्यक्रम संयोजिका डाक्टर वन्दना पूनिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चुनिंदा  26 कलाकारों ने ऑनलाइन भाग लिया था। रिकार्डेड वीडिओज़ की ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता के निर्णय की जि़म्मेदारी भी ऑनलाइन ही निर्णायकों को सौंपी गई थी।

मास्क के घोषित परिणाम अनुसार अम्बाला से स्कूल के कक्षा सात के छात्र अभिजीत शर्मा विजेता रहे, जो हौंसले से लबरेज हैं और  कहते हैं कोरोना को तो हम हर जगह व हर  हाल में मात देंगे। इसके साथ ही अन्य विजेताओं के क्रमवार नाम इस प्रकार रहे कि विजेता अभिजीत शर्मा अम्बाला, दूसरा स्थान शीतल चहल जींद, तीसरा स्थान डाक्टर वाणी नारायण भिवानी, चौथा स्थान आकाश शर्मा अम्बाला, पांचवां नीरज सिंगला बहादुरगढ़, फिर क्रमवार  संजय दुआ भिवानी, राहुल शर्मा नरवाना जींद, राजेश बजाज भिवानी, विद्यासागर शर्मा उचाना, विनोद पनिहार हिसार, प्रदीप कुमार जींद, सूरज कुमार भिवानी, प्रीति कुमारी हिसार, बेबी भूषण भिवानी, रोहित मित्तल दिल्ली, हरपाल यादव गुरुग्राम, राहुल कौशिक भिवानी, दीक्षा परमार भिवानी, अंकुर अग्रवाल भिवानी, सोनिया दुआ कलानौर, तरुण नहाडिया कोलकता, शुभम् शर्मा गुरुग्राम, राधे श्याम भिवानी, प्रकाश अंचल फरीदाबाद, विजय सोनी भिवानी, दिव्यांशी भिवानी। साथ ही डाक्टर करन पूनिया ने दो अन्य ऑनलाइन  कार्यक्रम चुनिंदा व इम्युनिटी नामक ऑनलाइन कार्यक्रमों की जानकारी दी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!