भिवानी जिले में 6 नए कोराना संक्रमित केस आए तो 7 केस हुए ठीक

भिवानी/मुकेश वत्स  

भिवानी जिले में आज शुक्रवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमे से 1 वार्ड 6 लोहारू स,े 1 झांझड़ा बास लोहारू से, 1 गांव किकराल से, 1 छोटूराम कालोनी रोहतक रोड से, 1 गिरिराज कालोनी भिवानी से तथा 1 लोहड बाजार भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 827 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 773 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 48 एक्टिव केस है। आज जिले से 600 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में शुक्रवार को 7 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।

सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में आज शुक्रवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमे से 1 वार्ड 6 लोहारू से 27 वर्षीय व्यक्ति है जो कि छत्तरपुर दिल्ली में 7-8 वर्ष से किसी कम्पनी में कार्य करता है। यह 3 अगस्त को लोहारू आया था। एक झांझड़ा बास लोहारू से 26 वर्षीय व्यक्ति है जो कि विशाखापट्टनम में इंडियन नेवी में कार्यरत है। यह विशाखापट्टनम से झांझड़ा बास 2 अगस्त को आया था। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। एक गांव किकराल से 37 वर्षीय व्यक्ति है जो कि सिवानी में सब्जी विक्रेता है और यह सब्जी खरीदने प्रतिदिन हिसार सब्जी मंडी से सिवानी आता-जाता रहता है। एक केस छोटूराम कालोनी रोहतक से 45 वर्षीय महिला है जो कि सरकारी स्कूल बामला में अध्यापक है। जिसका निवास स्थान छोटूराम कालोनी रोहतक में है तथा यह रोहतक से बामला प्रतिदिन आती-जाती रहती है। एक गिरिराज कालोनी भिवानी से 3 वर्ष का लडक़ा है, जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है तथा 1 लोहड बाजार भिवानी से 67 वर्षीय पुरुष इसकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!