पंचकूला। प्रतिष्ठित साहित्यकार व हरियाणा साहत्यि अकादमी के निदेशक डा. चंद्र त्रिखा और माधव कौशिक उपाध्यक्ष केंद्रीय हिंदी साहित्य अकादमी ने गुरूवार को जालंधर निवासी चर्चित उपन्यासकार व नाटककार डा. अजय शर्मा के नवीनतम नाटक लॉकडाउन का विमोचन किया। इस मौके पर प्रसिद्ध पत्रकार व लेखिका निरुपमा दत्त साहित्यकार व व्यंग्यकार प्रेम विज, साहित्यकार दीपक चनार्थल अंग्रेजी के उपन्यासकार पारुल शर्मा सहित अन्य कई साहित्यकार उपस्थित थे।

इस मौके पर खासतौर पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा गया। डा. अजय शर्मा का यह पांचवां नाटक है जिसका विमोचन हरियाणा साहित्य अकादमी में हुआ। डा. चंद्र त्रिखा ने बताया कि जालंधर निवासी सुप्रसिद्ध उपन्यासकार व नाटककार की अठाहरवीं पुस्तक का विमोचन किया गया है। डा. अजय शर्मा इससे पहले 12 उपन्यास लिख चुके हैं और उनके उपन्यास कई विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाते हैं। डा. अजय शर्मा हिंदुस्तान के समकालीन साहित्यकारों में से एक मात्र ऐसे साहित्यकार हैं जो अलग-अलग यूनिवर्सिटीस की पांच क्लासेसे में पढ़ाए जाते हैं। डा. अजय शर्मा ने अपने नाटकों के बारे में बताते हुए कहा कि लघु नाटक लिखने का मन में कोई ख्याल नहीं था लेकिन जब समय बहुत मिला और छोटी-छोटी घटनाएं समाज में घटती हुई देखीं तो मन में पता नहीं कहां से लघु नाटर लिखने का ख्याल आ गया।