पंचकूला। जननायक जनता पार्टी की छात्र संघ इकाई इनसो इंडियन नेशनल स्टूडेंट आॅर्गेनाइजेशन के 18 में स्थापना दिवस को पंचकूला के सभी छात्र व नेता गणों ने धूमधाम से मनाया है इसमें दो दिवसीय कार्यक्रम रखे गए थे पहले दिन पौधारोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया अगले दिन ग्रामीण एरिया व शहरी एरिया को सैनिटाइजर करना था जो कि सभी ने अपनी-अपनी ड्यूटी के अनुसार बखूबी निभाया है। अजय गौतम ने बताया कि पार्टी हाईकमान द्वारा मुझे भी हल्का पंचकूला के दो गावों की जिम्मेदारी दी गई थी। मैंने और मेरे साथियों द्वारा बखूबी निभाई गई दोनों गांवों जयसिंह पुरा और श्यामटू को अच्छे से सेनीटाइज किया गया है। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सतवीर धनखड़, व राजीव भाटिया, दिनेश शर्मा, पीयूष गौतम, जुल्फिकार खान, मास्टर रंजीत सिंह, महेंद्र शर्मा, अमर सिंह, जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे। Post navigation 11 महिला कॉलेज और पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण बनाएगा हरियाणा की बेटियों को सशक्त – नैना सिंह चौटाला डा. अजय शर्मा के नवीनतम नाटक लॉकडाउन का हुआ विमोचन