लोहारू/मुकेश वत्स 

ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य से  पौधारोपण करने व उनकी देखभाल के लिए हम सब को सामूहिक प्रयास करने होंगे व लोगों को मानसून की बारिश के दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

डीएसपी गजेंद्र सिंह आज लोहारू पुलिस थाना परिसर में जर्नलिस्ट क्लब भिवानी द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान का नया थाना परिसर में पौधा लगा कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान पौधारोपण करके ही हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है। दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने मे पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी बनती है। उन्होंने मानसून की बारिश के दौरान क्षेत्र के लोगों से विभिन्न प्रजातियों के अधिक से अधिक पौधे रोपित करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति बारिश के मौसम में एक-एक पौधा रोपित करके उसकी ठीक ढंग से देखभाल करें तो पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे भी पौधारोपण करने के लिए आगे आएं और क्षेत्र के लोगों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित भी करें।

जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के प्रधान ईश्वर धामु ने बताया कि क्लब द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है तथा इसी कड़ी में आज लोहारू में यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा अनेक सामाजिक गतिविधियों का भी संचालन किया जा रहा है तथा प्रेस व प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। क्लब के लोहारू इकाई प्रधान प्रमोद सैनी ने अभियान में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया व क्लब की ओर से डीएसपी गजेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व उनको जन्मदिन की बधाई दी।

आज के अभियान के दौरान त्रिवेणी सहित दर्जनों विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस मौके पर थाना प्रभारी रमेश चन्द्र, एएसआई मनीष वालिया, क्लब महासचिव प्रदीप चौहान, अनिल यादव, मुकेश वत्स, रूपचंद सैनी, राजीव वत्स, चुनीलाल स्वामी, नरेश ठुकराल,विजय प्रभा, राजीव श्योराण, रमेश कौशिक,कमलेश भोदुका,विजय शेखावत, अनिल सैनी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!