पंचकूला।  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई, 2020 सत्र के लिए सभी परास्नातक, स्नातक, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र कार्यक्रमों के ऑनलाइन नए प्रवेश और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2020 तक बढ़ा दी है। जुलाई, 2020 सत्र के इग्नू शैक्षणिक कार्यक्रमों का विवरण लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ से एक्सेस किया जा सकता है।

संभावित शिक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विश्वविद्यालय के परास्नातक / स्नातक / डिप्लोमा / प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ए. के. डिमरी ने सूचित किया की जुलाई सत्र के लिए ‘ऑनलाइन’ प्रवेश पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पहले 31 जुलाई तय की गई थी। उन सभी उम्मीदवारों के लिए, जो किसी भी इग्नू पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने की योजना बना रहे हैं, वे ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट (https://ignouadmission.samarth.edu.in ) पर खुद को पंजीकृत (यदि पंजीकृत नहीं है) करना है। जबकि जो पहले से पंजीकृत हैं, वे केवल आईडी-पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं और जुलाई 2020 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदक इग्नू की वेबसाइट से कार्यक्रमों का पूरा विवरण भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

error: Content is protected !!