Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal addressing Digital Press Conference regarding preparedness to tackle Covid-19 in the State at Chandigarh on March 23, 2020.

चंडीगढ़, 4 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 अगस्त को गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली किशोरियों व महिलाओं के लिए महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही,वे समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्रों में 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर देने की योजना की शुरुआत भी करेंगे।

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर के लिए 216 करोड़ रुपये और च्महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत 30.80 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर कुपोषण से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस योजना के अंतर्गत सप्ताह में 6 दिन 200 मिलीलीटर प्रतिदिन सुगंधित स्किम्ड मिल्क दिया जायेगा। यह दूध अन्य पौष्टिक तत्वों जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, बी-12 के साथ-साथ विटामिन-ए और डी से युक्त होगा, जो शरीर में सूक्ष्म तत्वों व विटामिन की पूर्ति करेगा। यह दूध छ: प्रकार के स्वाद- चॉकलेट, गुलाब, इलाइची, वनीला, प्लेन तथा बटरस्कॉच में होगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रदेश के 25962 आँगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले लगभग 9.03 लाख बच्चों तथा 2.95 लाख गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर भी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सेनेटरी नेपकिन एवं फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर घर-घर जाकर वितरित किया जायेगा।

error: Content is protected !!