राज्यमंत्री अनूप धानक ने छाजू राम लॉ कॉलेज में किया पौधारोपण

हांसी , 4 अगस्त। मनमोहन शर्मा 

पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने आज इनसो के 18वें स्थापना दिवस पर छाजू राम विधि महाविद्यालय में पौधारोपण किया। इसके माध्यम से उन्होंने पौधों को संरक्षित तथा वायुमंडल को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इसके उपरांत उन्होंने अर्बन एस्टेट में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया।

पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि हम सभी को जीवन के शुभ अवसरों पर पौधारोपण करके प्रकृति के संरक्षण की आदत बनानी चाहिए। हम सभी जन्म से मृत्यु तक प्रकृति से लेते हैं लेकिन हमें उसका महत्व भी समझना चाहिए और प्रकृति को वापस लौटाने की अवधारणा भी मन में रखनी चाहिए।

  उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर जीवन को सुरक्षित बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए क्योंकि प्रकृति से खिलवाड़ हमें विनाश की तरफ ले जाएगा। 

इसके पश्चात राज्यमंत्री अनूप धानक ने अर्बन एस्टेट पहुंचकर इनसो के 18वें स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को नियमित अंतराल के बाद रक्तदान करना चाहिए क्योंकि दान किए गए रक्त से दुर्घटना में घायल मरीजों, गर्भवती महिलाओं व अन्य पीडि़तों को जीवनदान मिलता है। इसीलिए रक्तदान को महादान भी कहा गया है। रक्त का न तो उत्पादन किया जा सकता है और न ही इसे मशीनों से बनाया जा सकता है। इसका संग्रहण केवल दान के माध्यम से ही हो सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि इनेसो ने अपने स्थापना दिवस पर दो दिवसीय सामाजिक महोत्सव अभियान चलाया है। अभियान के तहत पौधारोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में बुधवार, 5 अगस्त को प्रात: 9 बजे विभिन्न स्थानों पर सैनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद सायं 5 बजे डॉ. अजय सिंह चौटाला डिजिटल माध्यम से युवाओं को संबोधित करेंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि इनसो का लक्ष्य कोरोना मुक्त हरियाणा है, इसी कड़ी में भविष्य में भी लगातार जागरूकता व सामाजिक अभियान चलाए जाएंगे।

इस अवसर पर जजपा जिलाध्यक्ष जयपाल बांडाहेड़ी, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्रोई, राष्टï्रीय सचिव राजमल काजल, प्रदीप काला, जितेंद्र श्योराण, सतपाल पालु, रमेश गोदारा, युवा जिलाध्यक्ष अमित बूरा, इनसो जिला चेयरमैन अज्जू घनघस, जसवंत कोयल, राजकुमार भोला, एडवोकेट तरुण गोयल, अभिषेक बिश्रोई, गौरव सैनी, अनु सूरा, राजेंद्र पंवार, नीलम यादव, कर्णसिंह देपल, सुनील रावत, शिवकुमार कुलाना, हरेंद्र बेनिवाल, एडवोकेट प्रभुदयाल जाखड़, अनूप धनखड़, अजय मलिक, शुभम समैण, मंजीत कापड़ो, राकेश मोहला, अनूप लांबा, विधान, प्रधान सतपाल सिंह पानू, कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह मलिक, दिलदार पूनिया, मास्टर गुलाब सिंह खेदड़, एडवोकेट भूपेंद्र पानु, हरपाल सिंह, सुमित बूरा, सुभाष, प्राचार्या डॉ. पूनम चहल, डॉ. चंद्रप्रभा, डॉ. बलबीर सिंह, पूर्व प्राचार्य लाखलान, सपना गोदारा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

You May Have Missed