रमेश गोयत पंचकूला, 03 अगस्त। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के आने से पहले ही प्रदेश में 1000 प्ले स्कूल खोलने की योजना तैयार की जा चुकी थी। इसके अलावा, मिड-डे मील योजना के तहत प्रदेश के स्कूलों में अब विद्यार्थियों को सप्ताह में 6 दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री पंचकूला में रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार द्वारा खोले गए कॉलेजो के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान आॅनलाइन कक्षाएं लगाकर हरियाणा ने देश में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हिमाचल व गुजरात के बाद हरियाणा देश में अव्वल स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर मुख्य रूप से फोकस किया जा रहा है। प्रदेश में उच्च शिक्षा के साथ-साथ 98 संस्कृति मॉडल स्कूल भी खोले जा रहे हैं। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि उच्चत्तर शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस कड़ी सरकार ने यह निर्णय लिया गया कि 15 किलोमीटर की परिधि में कम से कम एक राजकीय महाविद्यालय खोला जाए, जिसके तहत रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा एक साथ 11 नए कन्या महाविद्यालयों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रदेश में महाविद्यालयों की संख्या ब 351 हो जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 155 राजकीय महाविद्यालय, 97 राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय और 88 स्व-वित्त पोषित महाविद्यालय संचालित हैं, जबकि 10 सरकारी क्षेत्र के विश्वविद्यालय, 22 प्राइवेट विश्वविद्यालयों के अलावा दो राजकीय शिक्षण महाविद्यालय तथा 475 स्व-वित्त पोषित शिक्षण (बीएड) महाविद्यालय है। Post navigation रक्षाबंधन पर महिलाओं को हरियाणा की मनोहर सरकार का बड़ा तोहफा। पंचकूला शिक्षा के हब के रूप में उभरा: ज्ञानचंद गुप्ता