वन विभाग द्वारा रक्षा बंधन पर महिलाओं को दिए पौधे रोपित किए

भिवानी/मुकेश वत्स

 पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर अबकी बार वन विभाग हरियाणा ने नई पहल शुरू की है। जिसके तहत वन विभाग ने स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य महिलाओं को रक्षा बंधन के पर्व पर रोपण के लिए पौधे सौंपे हैं। इसी कड़ी में रक्षा बंधन के पर्व पर आज सोमवार को गांव तिगड़ाना के बाबा परमहंस लटाधारी छोरा वाले बिचला मंदिर में पौधारोपण किया गया, जिसमें 175 फलदार व छायादार पौधे शामिल थे। स्वयं सहायता समूह के समूहों सितारा व परमहंस की स्वयं सेवक महिलाओं ने पौधारोपण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वन विभाग भिवानी के रेंजर फारेस्ट आफिसर कैलाश चंद्र ने प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा हर वर्ष लाखों की संख्या में पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करना ही बड़ी बात नहीं है बल्कि उसकी देखभाल का संकल्प लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अबकी बार वन विभाग ने रक्षा बंधन के अवसर पर स्वयं सहायता समूहों व महिलाओं द्वारा पौधारोपण की योजना लागू की ह,ै जोकि बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए इससे बेहतर उपहार कोई दूसरा नहीं हो सकता।

You May Have Missed

error: Content is protected !!