सभी कार्यकर्ता योगदान देकर इनसो स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाएं : प्रदेश प्रभारी मोहसीन चौधरी

4 को रक्तदान शिविर और पौधारोपण, 5 को ऑनलाइन युवा रैली व सैनिटाइजेशन अभियान में सहभागी बने

पुन्हाना, कृषण आर्य 

 4 अगस्त को इनसो के 18वे स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को  सफल बनाने के लिए जेजेपी नेताओं ने अपनी कमर कस ली है। जेजेपी के मेवात जिला प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने वाले हरियाणा अल्पसंख्यक सैल प्रदेश  प्रभारी मोहसीन चौधरी ने बताया कि इनसो के 18वें स्थापना दिवस पर 4 अगस्त मंगलवार सुबह 8 बजे सिविल हॉस्पिटल नूह में पौधारोपण किया जाएगा।इसके बाद जननायक जनता पार्टी द्वारा सिविल अस्पताल नूहँ मे ही दोपहर 12 बजे ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा।इसके बाद 5 अगस्त को प्रमुख कस्बों व गांवो में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा और मास्क वितरण किया जाएगा। शाम को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिताजी व पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला जी द्वारा ऑनलाइन युवा रैली संबोधित की जाएगी।

जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि मेवात में होने वाले रक्तदान शिविर में 200 यूनिट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 4 और 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा अल्पसंख्यक सैल प्रदेश प्रभारी मोहसीन चौधरी,जिलाध्यक्ष तैय्यब हुसैन घासेडिया,इनसो जिला नूह प्रभारी संदीप कपासिया जी शिरकत करेंगे। उन्होंने जिला नूह जननायक जनता पार्टी के सभी जनरल पदाधिकारियों, युवा व इनसो सैल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि सभी समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे। युवा हल्का प्रधान वसीम अहमद,युवा नेता लुकमान खान व नूह युवा हल्का प्रधान जावेद खान ने बताया कि युवाओं में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!