चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन संबंधित इंटक की जनरल हाउस की मीटिंग रचना फार्म हाउस जींद में सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता यूनियन के राज्य उप प्रधान तकदीर कन्हड़ी ने की ओर हरियाणा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव  श्री अमित यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे। मीटिंग में लगभग 20 डिपो प्रधानों व राज्य कार्यकारणी के सदस्यों ने पूर्व राज्य प्रधान अनूप सेहरावत पर लगें आरोपो का खंडन करते हुए एक मत से प्रस्ताव पास किया ।

अनूप सेहरावत को प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर नसीब जाखड़ को हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।  अमित यादव और नसीब जाखड़ ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को आ रही समस्या रोडवेज विभाग का निजीकरण  परिचालकों का पे ग्रेड बकायाएलटीसी  का भुगतान पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना राजपत्रित अवकाश कर्मचारियो को पी पी किट मास्क ओर सैनिटाइजर  देने की मांग की । नसीब जाखड़ ने कहा कि जो मान सम्मान विभाग के कर्मचारियों ने दिया है। इसको ईमानदारी से निभायेगे।

इस मौके पर इंटक के महासचिव व भवन निर्माण के प्रदेश अध्यक्ष धर्मबीर लोहान कृष्ण नैन रोडवेज इंटक के महासचिव दिनेश हुड्डा उपमहासचिव संदीप रंगा रमन सैनी सूरजमल पाबड़ा रमेश मॉल संजय नैन, सुभाष ,सतीश ,भीम सिंह, अभय यादव, विजय अहलावत, सुमेश, सितेंद्र ,सीता सिंह ,शिवचरण संदीप दलाल रिंकू राजा महेश तिवारी लवकेश आदि ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!