परिवहन मंत्री ने किया 941 चालकों व परिचालकों का आनलाइन स्थानांतरण चंडीगढ़, 1 अगस्त- हरियाणा में कई विभागों में आॅनलाइन स्थानांतरण नीति सफलतापूर्वक लागू होने के बाद शनिवार से परिवहन विभाग में भी यह नीति लागू हो गई है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद से बटन दबाकर 941 चालकों व परिचालकों का स्थानांतरण किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री के साथ रोडवेज डिपो फरीदाबाद के महाप्रबंधक राजीव नागपाल और पलवल के महाप्रबंधक एन.के. गर्ग मौजूद रहे। चंडीगढ़ से विभाग के महानिदेशक वीरेंद्र दहिया और संयुक्त निदेशक राज्य परिवहन मीनाक्षी राज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि जिन 941 कर्मचारियों का आॅनलाइन तबादला किया गया है, उनमें 565 चालक और 376 परिचालक शामिल हैं। इनमें से 258 चालकों व 198 परिचालकों को प्रथम वरीयता वाला स्टेशन मिला है। मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर विभाग के आला अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब चालक व परिचालक इस पॉलिसी के तहत अपनी मनपसंद के स्थानों पर ट्रांसफर करवा सकेंगे। कर्मचारियों को अपने ट्रांसफर के लिए चंडीगढ़ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। Post navigation मनुष्य निर्माण की नीति है नयी ‘शिक्षा नीति 2020 : सुभाष बराला सैनिकों के सम्मान में तिरंगे को बांधेंगे भाजपा के कार्यकर्ता राखी : अरुण सूद