भिवानी/मुकेश वत्स

 देवीलाल सदन में कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जेजेपी जिला प्रधान विजय गोठड़ा ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हाल ही में इनेलो ने जो कर्मचारी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित की है, उसमें अधिकतर सदस्य जेजेपी के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता है। वे इनेलो द्वारा घोषित की गई कार्यकारिणी का खण्डन करते हैं। यह कार्य इनेलो नेताओं ने केवल अपनी शाख बचाने के लिए किया है। जनता ने इनेलो को पहले ही दुतकार कर दिया और जेजेपी में अपनी आस्था जताई। जेजेपी के बढ़ते जनाधार के कारण वे बौखलाए हुए हैं।

विजय गौठड़ा ने बताया कि जिस दिन अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला को पार्टी से निकाला था, उसी दिन से कर्मचारी प्रकोष्ठ के ये पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता पूरी निष्ठा के साथ जेजेपी में कार्य कर रहे हैं। उनसे बिना पूछे ही इनेलो ने अपना कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी दर्शाया है। कर्मचारी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि जब से इनेलो को अलविदा कहा है तब से वे अजय चौटाला व दुष्यंत चौटाला के साथ हैं। उन्होंने बताया कि इनसो के स्थापना दिवस पर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विज सिंह चौटाला के मार्ग दर्शन में 4 अगस्त को देवीलाल सदन में रक्तदान शिविर व पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा 5 अगस्त को लोगों के कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जेजेपी व इनसो के कार्यकत्र्ता जिले के हर गांव में जाकर सेनेटाइजर का सप्रे करेगें व फेश मास्क वितरण करेगें और इस महामारी से बचाव के उपाय बताएंगे। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, हल्का अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हरज्ञान घणघस भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!